गोलमुरी क्षेत्र में पेड़ के नीचे दबकर मरने वाले राजेंद्र सिंह के परिवार वालों को सरदार शैलेंद्र सिंह ने मुआवजा दिलाने के लिए अचल अधिकारी से मिले
जमशेदपुर । जुगसलाई रेट पियर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर के अंचलाधिकारी के कार्यालय में जाकर उनसे मिला तथा गत दिनों गोलमुरी क्षेत्र में पेड़ के नीचे दबकर मरने वाले स्वर्गीय राजेंद्र सिंह के परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए रखते हुए सरकारी नियमों के तहत उन्हें 400000 मुआवजा देने की अनुरोध किया उन्हें परिवार की आर्थिक हालत से भी वाकिफ करवाया गया अंचलाधिकारी ने स्वर्गीय राजेंद्र सिंह परिवार के साथ सहानुभूति दिखाते हुए कहा कि राजेंद्र सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ उनकी पत्नी से आवेदन दिलवा दे और कहा कि प्रारंभिक चरण में मैं अपने स्तर से तत्काल ₹20000 दे दूंगा परंतु बाकी ₹380000 जांच की सारी औपचारिकताएं पूरी कर जिला कार्यालय से मुआवजा प्रदान किया जाएगा प्रतिनिधिमंडल ने उनसे यह भी अनुरोध किया की बहुत सी विधवा 60 वर्ष की उम्र पार कर चुकी है दिव्यांग महिला पुरुष द्वारा पेंशन फार्म जमा किए जाते हैं परंतु बाद में उन फार्मो का पता ही नहीं लगता है इस विषय पर उन्होंने कहा कि वैसे लोगों का फार्म भर कर एक साथ जमा करवा दें उनकी तत्काल जांच कर उनकी पेंशन दिलवाने का कार्य जल्द कर दिया जाएगा प्रतिनिधिमंडल में सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा अजय कुमार पांडे रामा शंकर शर्मा रविंदर सिंह रणजीत सिंह बंटी सिंह पिंटू सिंह अशोक मित्तल शिवकुमार अमृतपाल सिंह आदि कई लोग शामिल थे