गोलमुरी उत्कल समाज की ओर से मनाया के मातृभाषा दिवस
जमशेदपुर। मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में हमारे विद्यालय गोलमुरी उत्कल समाज में बच्चों को मातृभाषा दिवस की बधाई देते हुए मातृभाषा की गरिमा क्या है
इसकी जानकारी बच्चों को दी गई।तथा भविष्य में अपनी मातृभाषा की गरिमा को आगे और समृद्ध बनाने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष अनंत नारायण पाढिं, महामंत्री प्रदीप कुमार जेना, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सामंत, सचिव सुशील कुमार विश्वाल, शैलेंद्र प्रसाद लेंका, कोषाध्यक्ष अजय जेना, कार्यकारी सदस्य श्याम सुंदर बारिक, प्रदीप नायक, मनोरंजन गैड, अमर सामल, उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवनी कुमार दत्ता मध्य विद्यालय के प्रधान अध्यापिका अलका नंद मिश्र, अध्यापक सत्यजीत दास, त्रिलोचन गोप, भुवनेश्वर राय, कादंबिनी, सागरिका, छोटी कुमारी, निक्की कुमारी, एवं स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित रहे।