गोलमुरी cw क्लब में फायरिंग मामले में फरार चल रहे उदय चौधरी को पुलिस ने दबोच।
भेजा जेल एक पिस्टल और एक बाइक बरामद
जमशेदपुर। गोलमुरी थाना अंतर्गत सीडब्ल्यू ए क्लब में अपराध कर्मी द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दी गई थी। जिस संबंध में गोलमुरी थाना में एक प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस उपाधीक्षक अनिमेष गुप्ता ने जानकारी दी की गोलमुरी cw क्लब में फायरिंग के तहत आर्म्स एक्ट,मारपीट पर केस दर्ज किया गया था। घटना को अंजाम देने वाले फरार अपराध कर्मियों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस निरीक्षक सह थाना गोलमुरी द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई। जिनके द्वारा कांड से संबंधित मामलों में से उदय कुमार चौधरी को गिरफ्तारी की गई एवं घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं गोली निशानदेही पर बरामद की गई शेष अभियुक्त कुणाल सिंह के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है , उदय कुमार चौधरी उम्र करीब 40 वर्ष पिता रामनवमी चौधरी जो कि क्वार्टर नंबर 35 न्यू डीजे फ्लाइट न्यू केबल टाउन थाना गोलमुरी का रहने वाला है। उदय कुमार चौधरी के पास से एक देसी पिस्तौल दो जिंदा गोली और एक ग्रामर मोटरसाइकिल संख्या JH05AN 8115 है। गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। इस छापेमारी दल में थाना प्रभारी अरविंद कुमार,पु०अ०निरक्षक दिलीप कुमार बिंगुल, पु०अ०निरक्षक अमित कुमार,पु०अ०निरक्षक पवन कुमार और अंगरक्षक दिलीप कुमार शामिल थे