गुवासाई के देशाउली स्थल में आदिवासी समाज के लोगों ने वनभुजड़ी का किया आयोजन
सिद्धार्थ पाण्डेय / जमशेदपुर
गुवासाई केे देशाउली स्थल में आदिवासी समाज के लोगों ने वनभुजड़ी का किया आयोजन। इस दौरान गुवासाई के दिउरी सुुुशील पूर्ति और नंंदो पूर्ति ने वन देवी की पूजा अर्चना कर गांव में सुख समृद्धि की कामना की। देेेेशाउली स्थल में वनभोज के आयोजन में हो आदिवासी समाज के लोगो ने देशाउली सरना स्थल पेड़ के नीचे भोजन बनाकर सुबह 11 बजे से शाम 5:00 बजे तक भोजन कर आनंद उठाया। वनभुजड़ी के आयोजन पर आदिवासी समुदाय के लोग अपने घरों में खाना नहीं बनाया जाता है। किसी के घर पर चूल्हा नहीं जलता है। सभी आदिवासी समुदाय के लोग एकजुट होकर घर के बाहर खाना बनाकर खाते हैं।
इस मौके पर डाकुवा जगमोहन पूर्ति,लंका पूर्ति,विकास पूर्ति,राज पूर्ति,लांगो पूर्ति, मंगल सिंह पूर्ति,बाबूलाल पूर्ति, शम्भु पूर्ति,चंदमोहन पूर्ति, लखन पूर्ति, पूर्व मुखिया ललिता पूर्ति,सरिता सिद्धू ,लकेश पूर्ति,मंगल पूर्ति,साधु चरण सिद्धू , सारंडा पीढ़ मानकी सुरेश पूर्ति,लाकेश पूर्ति,टिंकू पूर्ति, बंसत पूर्ति सहित अन्य मौजूद थे।