FeaturedJamshedpurJharkhand

गुवा सेल खदान में उत्पादन कार्य ठेके पर कराने को लेकर संयुक्त नियमो ने जताया विरोध, कहा उत्पादन कार्य को करेंगे ठप गुवा

गुवा। सेल खदान में उत्पादन कार्य ठेके पर देकर कराने को लेकर गुवा में संयुक्त यूनियनों ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए गुवा सेल प्रबंधन के साथ एक बैठक कर संयुक्त यूनियनों ने सेल प्रबंधन को पत्र द्वारा सूचित करते हुए कहा कि प्रबंधन खान में उत्पादन कार्य ठेके पर देखकर कराने की असंवैधानिक की योजना बना रहा है। जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार के श्रम मंत्रालय ने अधिसूचना संख्या एसओ 4589 20 नवंबर 1984 एवं अधिसूचना संख्या एसओ 196 23 मार्च 1993 के द्वारा एक निषेधाज्ञा जारी कर खान में ठेके पर देकर अयस्क की लोडिंग, अनलोडिंग, रेजिंग, ब्रेकिंग एवं ट्रांसपोर्टिंग कराने को असंवैधानिक करार दिया है। इसलिए संयुक्त यूनियन चाहते हैं कि मजदूर हित में उत्पादन कार्य ठेके पर कराने की योजना को अभिलंब स्थगित किया जाए एवं उत्पादन कार्य विभागीय स्तर पर कराने की व्यवस्था में किसी भी तरह का व्यवधान नहीं डाला जाए। अन्ततः यूनियन से जुडे कर्मी सेल प्रबंधन को पूर्ण सहयोग करने को तैयार हैं। उन्होंने सेल प्रबंधन से आग्रह करते हुए बताया कि उत्पादन कार्य ठेके पर ना देख कर ना कराए जाए, अन्यथा हम कोई भी संवैधानिक कदम उठाने को बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सेल प्रबंधन की होगी। इस मौके पर सेल प्रबंधन के साथ बैठक पर उपस्थित ईडी प्रोजेक्ट सीएन महापात्रा, गुवा सेल के सीजीएम बीके गिरी, महाप्रबंधक पर्सनल श्रीमंत नारायण पंडा, महाप्रबंधक पर्सनल के नरेंद्र झा के साथ संयुक्त यूनियनों में जोनल सचिव बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन गुवा के दुचा टोप्पो, सप्लाई मजदूर संघ के महामंत्री राजेश कोड़ा, झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे, सीटू के महामंत्री मनोज मुखर्जी, जेएमएम के महामंत्री पंचम जॉर्ज सोय, भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री विजय तियू, सारंडा मजदूर संघ के अध्यक्ष राजकुमार झा, सुभाष दास,क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) के उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पात्रा एवं लालबाबू गोस्वामी सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button