FeaturedJharkhand

गुवा क्लब में 84 माइंस के प्रतिनिधियों की बैठक

संगीता पाण्डेय रिपोर्टर गुवा/चाईबास
गुवा। सेल मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी के अगुवाई एवं खान सुरक्षा निदेशक चाईबासा अल्ताफ हुसैन अंसारी व उपनिदेशक खान सुरक्षा चाईबासा आर सुधीर की अध्यक्षता में सेल गुवा क्लब में 84 माइंस के प्रतिनिधियों की आकस्मिक थर्ड जेनरल बाँडी मीटिंग सह किक ऑफ मीटिंग, खान सुरक्षा सप्ताह मनाया जाने को लेकर संपन्न हुई ।बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि खान सुरक्षा निदेशक चाईबासा अल्ताफ हुसैन एव सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरीके साथ पदाधिकारियों ने की ।इस अवसर पर आगंतुक मुख्य अतिथि की निदेशक चाईबासा अल्ताफ हुसैन की अगुवाई कार्यक्रम के दौरान खान खान सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम सचिव सह महाप्रबंधक  दीपक प्रकाश, सेल गुवा सहायक महाप्रबंधक सह खान सुरक्षा सप्ताह संयुक्त सचिव सुमन कुमार एवं  खान सुरक्षा सप्ताह कोषाध्यक्ष सह सेल गुवा सहायक महाप्रबंधक प्रकाश चंद्र के द्वारा की गई । कार्यक्रम में स्वागत भाषण सेल गुआ मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी के द्वारा देते हुए कहा कि सुरक्षा एक शर्त होती है,जो हमें संभावित खतरों से, चोट से, बिमारियों से और सम्पति के नुकसान से बचाता है तथा दुर्घटना से होने वाले मृत्यु को भी रोकता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि खान सुरक्षा निदेशक अल्ताफ हुसैन अंसारी ने कहा कि अपने संबोधन में खान सुरक्षा सप्ताह का लक्ष्य कार्यस्थल को सुरक्षित बनाने के लिए सभी कर्मचारियों के बीच सुरक्षा जागरूकता फैलाना है । बैठक में खान सुरक्षा से संबंधित वार्ता के दौरान यह निर्णय लिया गया की आगामी 11 दिसंबर को सेल गुआ की मेजबानी में क्षेत्रीय 84 विभिन्न क्षेत्रों के माईस का फाइनल सेफ्टी वीक सेल गुवा में मनाई जाएगी । जिसके तहत ग्रुप वन एवं ग्रुप टू के प्रत्येक माइंस का एक मॉडल सेल गुआ  में लगाई जाएगी । ग्रुप वन के माइंस में जोड़ा, टाटा स्टील, बोलानी, ओएमसी, जजाँग,  व अन्य कई को चयनित किया गया है । जबकि ग्रुप टू माइंस में सेल गुवा, किरीबुरू व अन्य सीमावर्ती माईस को सूचीबद्ध किया गया है ।

उक्त बैठक में पब्लिसिटी प्रोपेगेंडा के संदर्भ में भी चर्चा की गई ।सम्मति से निर्णय ली गई कि खान सुरक्षा सप्ताह का फाइनल 11 दिसंबर को सेल गुवा की मेजवानी मे मनाई जाएगी ।आयोजित बैठक में सेल के वरीय पदाधिकारियों में महाप्रबंधक श्रीमंत नारायण पंडा, स्मृति रंजन स्वाईन,  एसएमडी इक्वाल, एसपी दास, सीबीकुमार, के बेहरा,उप महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार झा व अन्य दर्जनो पदाधिकारी  शामिल दिखे । कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सेल गुवा महाप्रबंधक दीपक प्रकाश के द्वारा दी गई ।

Related Articles

Back to top button