गुरूद्वारा कमेटी ने किशोरी को रिम्स भेजवाया स्वास्थ्य मंत्री का आश्वासन, अच्छा इलाज होगा
जमशेदपुर। खाना बनाने के दौरान आग से झुलसी किशोरी को अच्छे इलाज के लिए साकची गुरुद्वारा कमेटी ने रिम्स अस्पताल रांची भिजवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय सोनी कुमारी दोपहर का भोजन तैयार कर रही थी और बीमार मां सोई हुई थी। अचानक से आग के चपेट में आ गई और जल गई। उसकी चीख सुनकर मां उठी और दोनों के चिल्लाने से अगल बगल के लोग इकट्ठे हो गए और सोनी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद टीएमएच अथवा रिम्स ले जाने की सलाह दी। सोनी गुरु नानक स्कूल साकची में पढ़ती है तो यह जानकारी मिलते ही प्रभारी हेड मास्टर कुलविंदर सिंह ने घटना की जानकारी प्रबंधक कमेटी को दी। प्रधान निशान सिंह के निर्देश पर उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह जोगी, महासचिव परमजीत सिंह काले, पूर्व प्रधान सुरजीत सिंह, कैसियर अवतार सिंह गांधी एमजीएम अस्पताल पहुंचे और वहां से लेकर बच्ची को टीएमएच ले गए। वहां से डॉक्टरों के सुझाव पर सोनी को प्राइवेट एंबुलेंस के माध्यम से रांची भिजवा दिया गया। सोनी के पिता अशोक की करीम टॉकीज के सामने पान की दुकान है और भाई शक्ति कुमार प्राइवेट काम करता है। इसके उपरांत महासचिव परमजीत सिंह का लेने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को घटना की जानकारी दी तथा उचित इलाज की व्यवस्था करने का आग्रह किया। जिस पर मंत्री ने कहा कि उक्त किशोरी का समुचित इलाज किया जाएगा।