FeaturedJamshedpurJharkhand

गुरु नानक स्कूल में श्रीमद्भागवत गीता जयंती मनाई गई

जमशेदपुर। गुरु नानक हाई स्कूल साकची में शनिवार को श्रीमद भगवत गीता जयंती एवं मां तुलसी जयंती मनाई गई। बच्चों ने भजन गाए एवं आरती की। और प्रसाद ग्रहण किया।
इसमें चित्रकला स्पर्धा, श्लोक उच्चारण गीता सार वक्तव्य स्पर्धा एवं श्री कृष्ण अर्जुन संवाद लघु नाटिका की प्रस्तुति हुई।
बाल संस्कार केन्द्र के तत्वाधान में आयोजित बहनों ने विद्यार्थियों को तुलसी एवं गीता का महत्व बताया। तुलसी के सेवन एवं पूजन पद्धति बताई। इसके साथ ही बच्चों ने जाना कि उलझन के समय में महात्मा गांधी किस प्रकार गीता की शरण में जाकर मार्ग पाते थे।
बहन मीणा, रानी, संजना, पद्मा, रजनी, रीना शाही, आरती, शोभा, रानी राय, संजना मिश्रा ने पारंपारिक पूजन पद्धति में सहयोग किया इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक कुलविंदर सिंह सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button