गुरदीप सिंह पप्पू सहित चौदह के खिलाफ आरोप तय खुद को बताया निर्दोष, अब सुनवाई होग
गुरदीप सिंह पप्पू सहित चौदह के खिलाफ आरोप तय
खुद को बताया निर्दोष, अब सुनवाई हो
जमशेदपुर। जमशेदपुर के न्यायिक दंडाधिकारी पूजा कुमारी लाल की अदालत में सरदार गुरदीप सिंह पप्पू सहित 14 लोगों के खिलाफ सरकारी कर्मचारी से मार्केट करने के आरोप हुए हैं। आरोपियों ने खुद को निर्दोष बताया तथा सुनवाई करने का आग्रह किया जिसे स्वीकार कर लिया गया।
आरोपियों में सतिंदर सिंह रोमी अनुपस्थित थे और उनका प्रतिनिधित्व अधिवक्ता मनप्रीत सिंह सैनी ने किया।
वरीय अधिवक्ता मलकीत सिंह सैनी के अनुसार 22 अगस्त 2017 को जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र समिति नगर प्रबंधक रंजन कुमार पांडेय ने रॉकी सिंह कंडियार, रोमी सिंह, रॉकी सिंह राजा, हरदयाल सिंह, महेंद्र सिंह रिंकू सिंह, ध्रुव मिश्रा, शिवम राव, हेमंत साहू, अजीत सिंह गंभीर, सतीश शर्मा उर्फ हीरा सेठ, पप्पू सरदार, दशरथ शुक्ला, साबी सिंह एवम अन्य के खिलाफ मारपीट एवं सरकारी काम में बाधा का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वादी रंजन कुमार पांडेय के अनुसार पलंग मार्केट के निकट अतिक्रमण हटाने के दौरान उन पर हमला हुआ। बचाव पक्ष के अधिवक्ता नरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।