गीता कोड़ा का अचानक कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होना आत्मघाती कदम : उदय कुमार सिंह
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव उदय कुमार सिंह ने चाईबासा की सांसद गीता कोड़ा द्वारा अचानक कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने को उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि गीता कोड़ा का कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाना अवसरवादिता को दर्शाता है। दूसरा कहीं ना कहीं इडी और इनकम टैक्स विभाग का दबाव हो सकता है जिसके डर से गीता कोड़ा को भाजपा में जाना पड़ा। कांग्रेस नेता उदय कुमार सिंह ने कहा कि यह अजीब विडंबना है कि जब कोई नेता भारतीय जनता पार्टी के अलावा किसी दूसरी पार्टी में रहता है तो उसको भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा भ्रष्टाचार व सर्टिफिकेट दिया जाता है और जैसे ही वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाता है वह पूर्ण रूपेण पवित्र हो जाता है । भाजपा की इस राजनीति को समझने की जरूरत है और इससे सावधान रहने की जरूरत है उन्होंने कहा कि गीता कोड़ा के कांग्रेस छोड़ने से कांग्रेस की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा बल्कि ऐसे स्वार्थी और अवसरवादी लोग अगर कांग्रेस को समय रहते छोड़ देते हैं तो चुनाव में कांग्रेस का फायदा ही होगा क्योंकि ऐसे लोग कांग्रेस के लिए कलंक है।