CRIMEFeaturedJharkhand

गिरिडीह के पंजाबी मुहल्ला में मदन बरनवाल के घर छापेमारी में 15 लाख की लॉटरी जब्त, पांच गिरफ्तार, बरनवाल फरार गिरिडीह

गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने शहर के पंजाबी मुहल्ला के एक घर में छापेमारी कर करीब 15 लाख का अवैध लॉटरी को जब्त किया। वही पांच आरोपी को भी पुलिस ने दबोचा है। जबकि खुद मास्टर माइंड मदन बरनवाल फरार बताया जा रहा है। ये पहला मौका है जब एसपी को मिले गुप्त सूचना पर 15 लाख की लॉटरी को जब्त किया गया। एसपी के निर्देश पर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद और मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो की टीम ज्वाइंट छापेमारी कर इस ऑपरेशन को पूरा किया। बुधवार को मिले सफलता के बाद एसपी दीपक कुमार शर्मा, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद और मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने प्रेसवार्ता कर बताया कि जब्त 15 लाख की लॉटरी का ड्रॉ डेट आज ही था, लेकिन इसे पहले ही ज्वाइंट ऑपरेशन में इसे जब्त कर लिया गया। इधर गिरफ्तार अपराधियो में तीन और धंधेबाज पंजाबी मुहल्ले का अनिल कुमार, अभिषेक दास, और आदित्य दास है जबकि मुफ्फसिल थाना इलाके के झरियागादी का इम्तियाज अंसारी और पचंबा थाना इलाके का दरियाडीह निवासी तालिब खान शामिल हैं। लेकिन जब दोनो थाना प्रभारी ने मदन बरनवाल के घर छापेमारी किया, तो अलग अलग बेग, बड़े बड़े डिब्बे के साथ कई झोला में 50 से 60 बंडल में लॉटरी के ढेर पड़े हुए थे। जिसे तत्काल पुलिस के लिए गिनना संभव नहीं था, तो पुलिस जब्त लॉटरी के बंडल को जैसे तैसे बेग, झोला और बड़े बड़े डिब्बे में जब्त कर थाना ले आई। इधर पूछताछ में पांचों आरोपियों ने कबूला की उन्हें मदन बरनवाल ही सारे लाटरी की आपूर्ति किया करता था। लिहाजा, मदन बरनवाल पिछले कई सालों से इस अवैध कारोबार में शामिल हैं। जब्त सारी लाटरी 25 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक में बिकना था। और 26 जून को ड्रा डेट था। इधर एसपी के निर्देश पर अब फरार मदन बरनवाल को लेकर छापेमारी भी किया जा रहा है। एसपी ने कहा की मदन बरनवाल और इसके सिंडिकेट के टारगेट में 20 साल से 35 साल तक के युवा रहा करते थे। जिन्हे लॉटरी बेचा जाता था।

Related Articles

Back to top button