तिलक कु वर्मा
गढ़वा : आजादी के 75 वें वर्षगांठ को “आजादी के अमृत महोत्सव” के रूप में मनाते हुए आज दिनांक 2 अक्टूबर 2021 को गांधी जयंती एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जिला परिषद सभागार में कार्यशाला आयोजित की गई। उक्त कार्यशाला का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया।
मौके पर नगर परिषद गढ़वा व समाहरणालय संवर्ग के सफाई कर्मी ओंकार राम, सुशील राम, मुन्नी देवी, सन्नी कुमार व चंपा कुमारी समेत कई सफाई कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री साकेत कुमार पांडेय व जिला खेल पदाधिकारी श्री तूफान कुमार पोद्दार के द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा उक्त अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के बीच पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई तथा बच्चों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी से भी अवगत कराया गया।