गहना साफ करने के बहाने अपराधी ले भागे दस लाख का गहना
अपराध हो गया है बेकाबु लोग रहे जागरूक : विकास सिंह
मानगो के रिपीट कॉलोनी के रहने वाले अखिलेश कुमार सिंह के घर दोपहर के समय दो शातिर अपराधी आए और अखिलेश सिंह की बेटी ब्यूटी सिंह के लगभग दस लाख रुपए के सोने के गहने लेकर चंपत हो गए। अखिलेश सिंह घर में नहीं थे । घर में उनकी पत्नी उनकी नव विवाहित बेटी ब्यूटी सिंह अकेले थी । मां की तबीयत खराब होने के कारण मां छठ के ऊपर धूप सेख रही थी । लगभग 12:00 बजे दो व्यक्ति अखिलेश कुमार सिंह के घर आकर दरवाजा खटखटाया घर में मौजूद ब्यूटी सिंह के दरवाजा खोलने पर अपराधियों ने कहा कि वह पूजा के बर्तन साफ करने का काम करते हैं कोई बर्तन लाकर देने को कहा जिसे वह साफ करके दिखला सके । ब्यूटी सिंह पूजा करने वाला लोटा ला कर दिया जिसे अपराधियों ने अच्छी तरह साफ कर दिया इतने में छत में आराम कर रही बेटी की मां नीचे आ गई जो पायल पहनी हुई थी अपराधियों ने कहा कि हम पायल भी साफ करते हैं जिद करने पर ब्यूटी सिंह की मां ने उसे पायल दे दिया अपराधियों ने पायल को अच्छी तरह साफ कर दे दिया अंत में अपराधियों ने कहा कि हम सोने के गहने भी साफ करते हैं जिसे केवल पाउडर में डाला जाता है ब्रश का उपयोग वें नहीं करते हैं । ब्यूटी सिंह उनके झांसे में फंस गई और घर में रखा हुआ सारा गहना अपराधीयों दे दिया । अपराधियों ने पाउडर भरे एक पैकेट में सारा गाना डालकर फ्रिज में दस मिनट के लिए रखने को कहा दस मिनट बाद जब ब्यूटी फ्रिज खोली तो पैकेट बदला हुआ था पाउडर में कुछ पत्थर के अलावा कुछ नहीं था गहना चोरी होता देख पूरा परिवार हतव्रत हो गया लोग समझ चुके थे कि वह भारी ठगी के शिकार हो गए हैं मामले की जानकारी स्थानीय एमजीएम थाने में दिया । सूचना मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह ब्यूटी सिंह के आवास जाकर मामले की जानकारी लिया और स्थानीय थाने में फोन कर मामले की जांच सीसीटीवी खंगाल कर करने को कहा । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा की अपराध बेकाबु हो गया है लोगों को खुद होशियार और जागरूक रहने की आवश्यकता है ।