FeaturedJamshedpurJharkhand

गलत दस्तावेज पर मानगो इको जॉन में बने बेड भवन की जॉच हो : बाबर खान


जमशेदपुर। बुधवार को शांति अपार्टमेंट के लोगों ने झामुमो नेता बाबर खान के नेतृत्व में मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय से मिला। और विगत दिनों धार्मिक नारे लगा कर निगम के अधिकारी के समक्ष दुकान की दीवार तोड़ने पर आपत्ति जताई। बाबर खान ने कहा निगम कानून से चलेगा किसी की गुंडा गर्दी और दबव से नही। खान ने कहा अपने भूमि पर यदि निर्माण कर लिया गया है। उस पर कार्रवाई सुनिश्चित करें नोटिस भेजें। ना के डायरेक्ट बिना लीगल प्रोसेस के तोड़ दें। दुकान का दीवार तोडना ये अपराधी मामला बनता है। इस पर कठोर करवाई 48 घंटे के अंदर हो नही तो होगा आंदोलन।
बाबर खान ने कहा साई सिटी साई कांप्लेक्स के नाम बड़े बड़े फ्लेट का निर्माण इको जॉन में कर लिया गया है। इस पर नगर निगम की खामोशी नही चलेगी। इस पर मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने कहा सारे विषय पर जांच कर समाधान शीघ्र कर लिया जाएगा। दोषियों पर कार्रवाई भी होगी। दीपक सहाय ने कहा दुकान का निर्माण कानूनी प्रक्रिया से होगा। इस मौके पर मनोज कुमार, संतोष यादव, रंजीत सिंह, दिलीप मंडल, राजेश महंती, मोहम्मद शाबान, गुड्डू हैदर, अमिताभ मनीष, अफरोज आलम,पप्पू सिंह, डाबू सिंह, राजू किरी, राजा सिंह, आदि कई लोग उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button