FeaturedJamshedpur
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर सबुज संघ, सोनारी (ईस्ट) में सबुज संघ के अध्यक्ष अशोक गोयल ने झंडोतोलन किया।
जमशेदपुर। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम आज गणतंत्र के 73वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। हमारे देश का गणतंत्र पूरे विश्व का सबसे बड़ा और सफल गणतंत्र है। झंडोतोलन के अवसर पर सबुज संघ के महासचिव काजल मुखर्जी, सचिव सजल दास, सुबेन्दु भौमिक, बापी नायक, अचिन्त्य सुर, रिंकु नायक, डोडी लक्ष्मी, प्रदीप बनर्जी, डीवीके राजु, तापस नंदी, मोली भौमिक, जया दास सहित सबुज संघ के सदस्यगण उपस्थित रहे।