FeaturedJamshedpurJharkhand
गंगदा गांव में हो आदिवासी समाज ने मेला छाता पोरोब का किया आयोजन
चाईबासा । गुवा सारंडा के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र गंगदा गांव में आज शनिवार को छाता पोरोब का आयोजन किया। ज्ञात हो कि छाता मेला पर्व आदिवासियों के पौराणिक व विलुप्त होता लोकप्रिय पर्व है। यह गर्मी के मौसम में आयोजित किया जाता है। इसे जेठ पर्व भी कहा जाता हैं। पर्व के दौरान कच्चे बांस में रंगीन छतरी लगाकर खड़ा किया जाता है। इसके बाद विधिवत पूजा-अर्चना के बाद ढोल, मांदर, नगाड़ों के बीच सारे लोग पारम्परिक नृत्य-गान कर छाता मेला पर्व मनाते हैं। इस दौरान गंगदा गांव के ग्रामीण, युवक युक्तियां तथा बच्चों पारंपरिक ढोल नगाड़े के साथ हो नृत्य किया। इस दौरान मौके पर चूड़ी सुरीन,लांगो चाम्पिया, गुलिया चाम्पिया,जुरिया चकिया,बिरसा चाम्पिया सहित अन्य मौजूद थे।