FeaturedJamshedpurJharkhand

खूंटी तमाड़ रोड के माझीडीह में सड़क दुर्घटना 4 महिला सहित 6 घायल

सेन्हा भाटाचार्य जमशेदपुर;जानकारी के मुताबिक टाटा के दो युवक नवप्रीत सिंह और राहुल सिंह अपने व्यक्तिगत काम से खूंटी के और से वापस टाटा आ रहे थे तो उन्होंने देखा की सड़क में कुछ लड़के और लड़कियां खून से लतपत पढ़े थे कहना यह है की एक ट्रक वाले ने उनको धक्का मारते हुए खूंटी की ओर भाग गई और वहां के रहने वाले बहुत से लोगों ने एंबुलेंस को फोन करके बुलाया पर एंबुलेंस आए नहीं| नवप्रीत सिंह और राहुल सिंह ने भी फोन करके एंबुलेंस को बुलाया पर एंबुलेंस नहीं आया तभी उन दोनों ने खुद पास के एक हॉस्पिटल से एंबुलेंस जाकर लेकर आए और उन 4 महिलाओं के सहित छह घायल व्यक्तियों को उन्होंने दाखिला करवाया| जानकारी के तहत ट्रक ड्राइवर अभी तक लापता है|

Related Articles

Back to top button