FeaturedJamshedpur

खुलते ही Sensex धड़ाम, 1401 अंक भी भारी गिरावट दर्ज

Monday, February 14, 2022, 9:32 [IST]

जमशेदपुर। शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बीएसई का सेंसेक्स करीब 1400.84 अंक की गिरावट के साथ 56752.08 अंक के स्तर पर खुला।

वहीं एनएसई का निफ्टी 408.10 अंक की गिरावट के साथ 16966.70 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 2,757 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 423 शेयर तेजी के साथ और 2,230 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 104 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।

इसके अलावा 92 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 64 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 133 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 325 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।

Share market

निफ्टी के टॉप गेनर

ओएनजीसी का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 170.90 रुपये के स्तर पर खुला।

टीसीएस का शेयर करीब 35 रुपये की तेजी के साथ 3,729.85 रुपये के स्तर पर खुला।

निफ्टी के टॉप लूजर

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर करीब 39 रुपये की गिरावट के साथ 814.60 रुपये के स्तर पर खुला।

जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 29 रुपये की गिरावट के साथ 642.00 रुपये के स्तर पर खुला।

आईसीआईसीआई बैंक का शेयर करीब 32 रुपये की गिरावट के साथ 758.95 रुपये के स्तर पर खुला।

एसबीआई का शेयर करीब 22 रुपये की गिरावट के साथ 508.05 रुपये के स्तर पर खुला।

एचडीएफसी का शेयर करीब 94 रुपये की गिरावट के साथ 2,332.40 रुपये के स्तर पर खुला।

Related Articles

Back to top button