CRIMEFeaturedJamshedpur
		
	
	
खरकई नदी में मिला महिला का तैरता हुआ शव मची हड़कंप जांच में जुटी पुलिस

जमशेदपुर के आदित्यपुर पुल के नीचे खरकई नदी में एक महिला का शव मिलने से इलाके मेंहड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने शव को नदी में देखा जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस की दी. सूचना पाकर बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से निकालने का प्रयास करने लगी. शव मिलने पर पुल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी जिससे जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई. पुलिस ने किसी तरह जाम को हटाया. फिलहाल पुलिस महिला की पहचान की पहचान करने में जुटी हुई है है. उम्मीद जताई जा रही है कि महिला का शव नदी के बहकर वहां आ गया है. पुलिस जांच में जुटी हुई है कि महिला कौन है और कहा से है
				
