FeaturedJamshedpurJharkhand

खबर छपने से गुवा बाजार से लापता बच्चे का टाटानगर रेलवे स्टेशन से किया गया रेस्क्यू

संगीता पाण्डेय
गुवा । अखबार में खबर छपने से गुवा बाजार से लापता बच्चे दिलशाद अंसारी को आज शुक्रवार सुबह 11 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू किया गया। घटना के संबंध में गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि गुवा थाना अंतर्गत 13 वर्षीय मोहम्मद दिलशाद अंसारी के गुमशुदगी की सूचना, पिता नौशाद अंसारी ने गुवा थाना में दर्ज कराई थी।मोहम्मद नौशाद अंसारी ने दर्ज मामले के तहत बताया कि उनका पुत्र मोहम्मद दिलशाद अंसारी बीते 11 अक्टूबर की रात्रि 8 बजे से गुवा बाजार से नहीं लौटा है।संबंधित मामले की प्राथमिकी स्थानीय गुवा थाना में दर्ज किए जाने के बाद उसकी खोजबीन जारी किया गया। वह रांची जिला अंतर्गत टांगर के चान्हो गांव का स्थायी निवासी है।संबंधित मामले की सूचना व मो नौशाद अंसारी के मिलने पर जानकारी दिए जाने की मांग पिता मोहम्मद नौशाद अंसारी ने मोबाइल संख्या 790352 7570 पर की गई थी।इस संदर्भ में गुवा पुलिस के द्वारा खोजबीन तत्परता पूर्वक जारी था। सांवला रंग, हिंदी भाषा बोलने वाला गुमशुदा मोहम्मद दिलशाद अंसारी कत्था रंग का शर्ट एवं ब्लू रंग का जींस पहन कर घर से निकला था। इस घटना से संबंधित अखबारों पर छपने पर लोगों ने इस लापता बच्चे को टाटानगर रेलवे स्टेशन में भटकते हुए देख उससे पूछताछ की । गुमशुदा दिलशाद अंसारी ने बताया कि खेल -खेल के दौरान वह गुवा रेलवे स्टेशन के डीएमयू ट्रेन मे सवार हो टाटानगर आ गया था। अचानक ट्रेन गुवा से खुल गई थी और वह टाटानगर पहुंच गया। लोगों के द्वारा उसे टाटानगर के बाल सुधार गृह भेज दिया गया। जहां बाल सुधार गृह के अधिकारियों ने उसके गुवा निवासी पिता नौशाद अंसारी से संपर्क किया । कागजी कार्यवाही कर बच्चे को उसके पिता को सौंप दिया जाएगा। खबर लिखे जाने तक लापता बच्चे दिलशाद अंसारी बाल सुधार गृह में सुरक्षित है।

Related Articles

Back to top button