FeaturedJamshedpurJharkhand
क्रीड़ा भारती के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष समाजसेवी शिवशंकर सिंह को पत्नी शोक, कल मंगलवार 11 बजे निकलेगी अंतिम यात्रा
जमशेदपुर;जमशेदपुर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं क्रीड़ा भारती के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह की धर्मपत्नी रानी शंकर सिंह (48 वर्ष) का सोमवार को निधन हो गया है। वे विगत कुछ महीनों से बीमार चल रही थी। मुंबई में चले लंबे इलाज के बाद कुछ दिन पहले ही सपरिवार जमशेदपुर वापस लौटे थे। जहां सोमवार शाम को तबियत बिगड़ने पर उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार दोपहर उन्होंने टाटा मोटर्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। रानी सिंह के निधन की खबर मिलते ही कई राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक संगठन से जुड़े लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। मंगलवार पूर्वाह्न 11बजे अंतिम यात्रा क्वार्टर नंबर 50, शीशम रोड, न्यू केबुल टाउन, गोलमुरी से भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट के लिए प्रस्थान करेगी।