कौशल विकास प्रशिक्षणार्थियों का सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम आयोजित
जमशेदपुर. आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से नगरीय प्रशासन निदेशालय, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड सरकार द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर शहर में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के माध्यम से संचालित दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के एंप्लॉयमेंट बेस्ड स्किल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट घटक के तहत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत आने वाले शहरी गरीबों, स्वयं सहायता समूह की सदस्यों एवं शहरी पथ विक्रेताओं को वांछित ट्रेड में चयन होने के उपरांत प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षण उपरांत असेसमेंट कार्य पूर्ण करने वाले प्रशिक्षणार्थियों का प्लेसमेंट किया जाता है। वर्तमान समय में मेसर्स साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर के साकची अवस्थित प्रशिक्षण केंद्र में होटल स्टीवर्ड जॉब रोल पर तीन बैचों का प्रशिक्षण पूरा हुआ है। प्रशिक्षण पूरा करने वाले प्रशिक्षणार्थियों का परीक्षा लेकर असेसमेंट कार्य पूर्ण किया गया है। जिन छात्रों का असेसमेंट कार्य पूर्ण हो गया है उन छात्रों को एसेसमेंट सर्टिफिकेट आज जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार के माध्यम से सेंटर पर वितरित किया गया । जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार द्वारा बताया गया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के एंप्लॉयमेंट बेस्ड स्किल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट घटक द्वारा प्रशिक्षण पूरा करने वाले छात्रों का नौकरी अथवा व्यापार करने हेतु नियोजन किया जाता है। ऐसे समय में जहां प्राइवेट एजेंसी नौकरी के नाम पर लोगों को पैसे ठगने एवं धोखा देने का काम करते हैं, वहीं भारत सरकार तथा राज्य सरकार के पूर्ण सहयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों को नौकरी अथवा बिजनेस करने का गारंटीड अवसर प्राप्त होता है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों में लगनशीलता, पूर्ण अनुशासन एवं शिष्टाचार का समावेश होने से उचित अवसर प्रदान होते हैं तथा जीवन में आगे बढ़ने का मौका मिलता है।
सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी भावना को विशेष पदाधिकारी के सामने व्यक्त किया तथा सर्टिफिकेट प्राप्त होने पर नगरीय प्रशासन निदेशालय, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड सरकार तथा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के साथ नगर मिशन प्रबंधक श्री राकेश कुमार आनंद, सामुदायिक संगठनकर्ता सुश्री संपूर्णा माधुरी किरण, सेंटर मैनेजर सुश्री पल्लवी यादव, एम.आई.एस स्पेशलिस्ट रजनीश, सभी प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थियों उपस्थित होकर भाग लिया एवं सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम को पूरा किया।