FeaturedJamshedpur
कोहरा का बहाना बनाकर टाटा अमृतसर जालियांवाला बाग ट्रेन रद्द करना गलत
जमशेदपुर। टाटा अमृतसर जालियांवाला ट्रेन 29 नवंबर से लेकर 3 मार्च तक कोहरा का बहाना बनाकर रेलवे द्वारा रद्द करना बहुत ही गलत और निंदनीय बात है। टाटा अमृतसर ट्रेन टाटा से पंजाब को जोड़ने वाली एक लाइफ लाइन ट्रेन है। इनके अलावा और कोई दूसरा ट्रेन नहीं होने के कारण टाटा और कोल्हान के आसपास रहने वाले यात्री पंजाब कैसे जा पाएंगे इन लोगों का एकमात्र यात्रा का साधन ट्रेन ही था कोहरे का बहाना बनाकर ट्रेन रद्द करने की सूचना जारी रेलवे द्वारा की गई है उन पर पुनर्विचार करना चाहिए। यह ट्रेन केवल टाटा को पंजाब से ही नहीं बिहार यूपी और हरियाणा के क्षेत्रों के लोगों को भी जोड़ती है इसलिए रेलवे प्रशासन को पुनः इस पर विचार करना चाहिए।