कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर बिस्टुपुर की सात दुकानो को किया गया सील;जमशेदपुर
Bistupur 7 shop seal
रौशन कु पांडेय जमशेदपुर. बिष्टुपुर में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन करने पर सात दुकानों को सील किया गया. इस दौरान जिला प्रशासन ने छगनलाल दयालजी संस ज्वेलर्स, द कंचन(ड्रेस मेटेरियल स्टोर), भारत ऑटोमोबाइल्स, सागर स्वीट्स, बाटा, छप्पन भोग व लेंसकार्ट को सील किया गया है. सरकार के नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों का दुकान सील किया गया. सरकार के निर्देश के अनुसार रात 8.00 बजे के बाद बार और रेस्टोरेंट को छोडकर सभी दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया था साथ ही साथ 2 गज दूरी और मास्क लगाना अनिवार्य है आज जिला प्रशासन द्वारा बिस्टुपुर बाजार में जांच के द्वारान कोविड 19 नियमो का उलंघन करते हुए पकड़े जाने पर जिला प्रशासन द्वारा सात दुकानों को सिल कर दिया गया।दुकानों को सील होता देख बाकी दुकानदारों में हड़कंप मच गई आपको बता दु की कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म नही हुआ है लेकिन लोग अभी से ही बिना मास्क घूमना शुरू कर दिए है जिला प्रशासन के द्वारा सामाजिक स्वास्थ को लेकर
जिला प्रशासन पूरी तरह से सगज है