FeaturedJamshedpur

कोवाली में घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास, सुंदरनगर से नाबालिग का अपहरण


रोशन कु पांडेय
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका के कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर की एक महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किए जाने, विरोध पर जान से मारने की धमकी देने, रुपये और जेवरात की चोरी कर लिए जाने का आरोप लगाते हुए सुमन रजक के खिलाफ कोवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपी की पुलिस जांच कर रही है. महिला ने पुलिस को बताया उसके घर की छत की ओर से आरोपित घुस गया. दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध पर जान से मारने की धमकी दी. जेवरात और नकद रुपये आरोपित चुराकर ले गया.
पूर्वी सिंहभूम जिले के सुंदरनगर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग का बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया गया. नाबालिग के पिता की शिकायत पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपित के मोबाइल नंबर पर ही नाबालिग बातचीत करती थी. आरोपित के नाम-पता की जानकारी नहीं है. सिदगोड़ा थाना की पुलिस ने चोरी मामले के दो आरोपित अंकित सिंह और कृष्णा लोहार को एक दिन के लिए रिमांड पर लिया है. दोनों पर सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एक घर में चोरी करने का आरोप है. चोरी मामले में आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

Related Articles

Back to top button