EducationJamshedpurJharkhand

कोल्हान विवि के यूजी 2020-23 व पीजी 2020-22 के सेकेंड सेमेस्टर के विद्यार्थी प्रमोट

चाईबासा.कोल्हान विवि के यूजी सत्र 2020-23 और पीजी सत्र 2020-22 के सेमेस्टर टू के विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया. यह निर्णय बुधवार को कुलपति प्रो गंगाधर पंडा की अध्यक्षता में परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिया गया. लेकिन पीजी व यूजी के थर्ड व फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा होगी. वहीं लॉ के विद्यार्थियों को भी प्रमोट किया गया. सत्र 2019-22 के सेकेंड सेमिस्टर के विद्यार्थियों को प्रमोट किया जायेगा. इसके अलावा निर्णय लिया गया कि एमबीए व बीएड सत्र 2020-22 के विद्यार्थी सेकेंड सेमेस्टर है उन्हें प्रोमोट किया गया. जबकि मेडिकल, डेंटल व बीएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है. उन विद्यार्थियों को प्रमोट नहीं किया जायेगा. परीक्षा बोर्ड में निर्णय लिया गया कि बीए, बीएससी, बी कॉम, बीबीए, वोकेशनल कोर्स, ऑनर्स, जनरल, बीसीए 2019-22 सत्र के पांचवा और छठा सेमेस्टर की परीक्षएं होगी. पांचवां सेमेस्टर इसी माह में लिया जायेगा.
छठा सेमेस्टर की परीक्षा 30 प्रतिशत कोर्स कटौती कर पांचवां सेमेस्टर की परीक्षा खत्म होने के बाद लिया जायेगा. 2020-23 के सेकेंड सेमेस्टर के विद्यार्थी प्रमोट होंगे. लेकिन थर्ड, फोंर्थ सेमेस्टर की परीक्षा होगी. वहीं थर्ड सेमेस्टर के कोर्स में कटौती 30 प्रतिशत तक की जायेगी, जबकि पीजी सत्र 2020-22 के विद्यार्थी जिनका सेकेंड सेमेस्टर नहीं हुआ है, उन्हें प्रमोट किया जायेगा. लेकिन थर्ड व फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा होगी 2021-23 सत्र की परीक्षा नियमित रूप से नियमानुसार होगी. मालूम हो कि जून 2021 को जो परीक्षा होना था उन परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया. बैठक में मुख्य रूप परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार चौधरी, कुलसचिव डॉ जी शेार, वित्त पदाधिकारी डॉ पीके पाणी के अलावा काफी संख्या में बोर्ड के सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button