FeaturedJamshedpurJharkhand

कोल्हान यूनिवर्सिटी के गलती का खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ा

जियोग्राफी के एग्जाम में अर्बन ज्योग्राफी का प्रश्न पत्र

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के द्वारा पीजी फॉर सेमेस्टर का ओल्ड कोर्स ज्योग्राफी का एग्जाम करिमसिटी कॉलेज में सेंटर दिया गया था। एग्जाम रूटीन के मुतबिक रेजिनोल प्लानिंग ऑफ जियोग्रफी (पेपरcc9) था , परंतु परीक्षा में अर्बन ज्योग्राफी का प्रश्नपत्र हम परीक्षार्थी को लिखने को दिया गया जब परीक्षार्थी के द्वारा कमरीमसिटी के परीक्षा नियंत्रक को पूछने पर बताया कि यह प्रश्नपत्र कोल्हान विश्वविद्यालय के द्वारा निर्गत किया गया है। आप लोग को अब इसी पेपर में एग्जाम देना पड़ेगा , किसी तरह हम लोगो ने परीक्षा दिया , यह कोल्हान यूनिवर्सिटी गलती का खामियाजा हम सभी परीक्षार्थी को भुगतना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button