FeaturedJamshedpurJharkhandNational

कोल्हान के प्रमुख अधिवक्ताओं ने आज झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन राजेश शुक्ल से मुलाकात की

कोल्हान के प्रमुख अधिवक्ताओं ने आज झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल से जमशेदपुर में मुलाकात की तथा उन्हें अधिवक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराया।

अधिवक्ताओं ने श्री शुक्ल को 7 अप्रैल को लखनऊ में उत्तर प्रदेश स्टेट बार कौंसिल द्वारा श्री शुक्ल को सम्मानित करने के निर्णय की सराहना करते हुए श्री शुक्ल को बधाई दिया और कहा कि यह पूरे झारखंड के अधिवक्ताओं का सम्मान है। श्री शुक्ल झारखंड के अधिवक्ताओं के गौरव है तथा झारखंड के अधिवक्ताओं का सम्मान श्री शुक्ल ने पूरे भारत मे बढ़ाया है। देश के आठ राज्यो में श्री शुक्ल को अधिवक्ता रत्न से सम्मानित किया जा चुका है।श्री शुक्ल ने इसके लिए सबका आभार जताया।

अधिवक्ताओं का नेतृत्व झारखंड स्टेट बार कौंसिल के सदस्य श्री अनिल कुमार महतो, चाईबासा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रामेश्वर प्रसाद तथा सरायकेला जिला बार एसोसिएशन के सचिव श्री देवाशीष ज्योतिषी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री केदार अग्रवालऔर श्री अशोक झा अधिवक्ता ने किया।

Related Articles

Back to top button