कोल्हान के पेट्रोल पंप भी 21 को रहेगा बन्द
कोल्हान पेट्रोलियम डीलर एसो. ने भी वैट घटाने को लेकर सरकार पर बढ़ाया दवाब
जमशेदपुर। एसोसिएशन की बैठक में बनी 20 दिसंबर तक जन जागरण की रणनीति। कोल्हान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन (केपीडीए) के सदस्यों की बैठक हुई, जिसमे कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई. इस अवसर पर बतौर एसोसिएशन के सभी सदस्य शामिल हुए. बैठक एसोसिएशन के सचिव कुणाल कर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. इस अवसर पर वैट कम होने के फायदे को लेकर जन जागरण चलाने की रणनीति बनाई गई. साथ ही 21 दिसम्बर, 2021 को कोल्हान के सभी पेट्रोल पंपों को बंद रखने पर सहमति बनी.
बैठक में वैट कम करने, सरकारी बकाये का भुगतान, पेट्रोलियम कम्पनियों द्वारा यत्र तत्र पेट्रोल पम्प खोल कर नये लोगों को आर्थिक हानि पहुंचाने तथा बड़े ग्राहक ट्रांसपोर्टर को डीलर से जबरन 1 रुपया कम मूल्य पर डीजल की बिक्री करने के लिये बाध्य करने, डीलरों को आपस में मूल्य कम करने के लिये प्रतिद्वंदिता करने हेतु वाध्य कर आर्थिक क्षति पहुँचाने आदि विषयों पर सभी ने अपने विचार रखे.
श्री कर ने कहा कि झारखंड के लगभग सभी पड़ोसी राज्यों ने डीजल पर टैक्स कम कर दिया है, इस कारण झारखण्ड में डीजल की बिक्री पर व्यापक असर पड़ा है और राज्य के पेट्रोलियम व्यवसाय पर संकट के बादल छा गये है. इससे सरकार, जनता एवं डीलर सभी को नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर राज्य सरकार आगामी 5 जनवरी, 2022 तक झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की इन मांगों पर विचार नहीं करेगी तो कोल्हान पेट्रोलियम डीलर का प्रतिनिधिमण्डल मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री से मिलकर अपना पक्ष रखेंगे.
बैठक में झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ( जेपीडीए) के उपाध्यक्ष अशोक झा, संयुक्त सचिव राजीव सिंह, हेतराम शर्मा, आलोक सिंह, कोल्हान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रवि भोतिका, दिलिपानंद गोस्वामी, रंजीत बाला, विजय सिंह, शैवाल दत्ता, सुरेंद्र सोनी, गौरीशंकर महंती, स्टीवन रॉड्रिक्स, पुनीत शेथिया, मुकेश अग्रवाल, अभिषेक राज, रतनदीप सिंह, मनीष सिंह आदि उपस्थित थे.