FeaturedJamshedpurJharkhandNational
कोर्ट परिसर में विधायक सरयू राय के फंड से बने पार्क को बिना आदेश के तोड़ दिया गया
जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के सामने विधायक फंड से बना पार्क को बिना आदेश के तोड़ दिया गया। पार्क का उदघाटन दो माह पूर्व विधायक सरयू राय द्वारा विधिवत उदघाटन किया गया था। बुधवार को कोर्ट के छुट्टी का फायदा लेकर पार्क को तोड़ फोड़ किया गया। गुरुवार को कोर्ट खुलते ही अधिवक्ताओं का नजर पार्क पर पड़ा और शोर गुल होने लगा। पार्क को तोड़े जाने को लेकर अधिवक्ताओं में काफी रोष हैं।.इसकी शिकायत लेकर अधिवक्ताओं की एक टीम जमशेदपुर कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश के पास पहुंचे। हो हंगामा को देखते हुए प्रधान न्यायाधीश, रजिस्टर और अन्य पदाधिकारी बार भवन के पास पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया और अधिवक्ताओं को पार्क पुन: बनाकर देने का आश्वासन दिया।