FeaturedJamshedpurJharkhand

को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा


बेरमो: आसिफ अंसारी
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) धनबाद की टीम ने सोमवार को बोकारो जिला बेरमो अनुमंडल गोमिया अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी ललन प्रसाद को बीस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। परिवादी ने एसीबी धनबाद को शिकायत किया था कि पिता के नाम में सुधार के लिए ऑनलाइन पंजी-02 में संशोधन कराने के एवज में राजस्व कर्मचारी ललन प्रसाद ने 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। परिवादी रिश्वत नहीं देना चाहते थे, इसलिए उन्होंने एसीबी से शिकायत किया। सोमवार को जैसे ही ललन प्रसाद ने रिश्वत की पहली किस्त के रूप में बीस हजार रुपये लिये एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया। एसीबी की टीम आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है। इस गिरफ्तारी से सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button