FeaturedUttar pradesh
कैबिनेट मंत्री नंदी के कार्यक्रम का अग्रहरी समाज कर रहा है विरोध

प्रयागराज। अखिल भारतीय अग्रहरि वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ (काशी क्षेत्र) के सह-संयोजक विदुप अग्रहरि और कैबिनेट मंत्री नंदलाल गुप्ता नंदी आमने-सामने हो गए हैं।
मामला यह है कि कानपुर में 8 जनवरी को आगाज 2022 कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी आयोजन कर रहे हैं। विदुप अग्रहरी इसके विरोध में हैं।
विदुप ने कहा कि मंत्री नंदी के कार्यक्रम के लिए अखिल भारतीय अग्रहरि वैश्य समाज का भी समर्थन लिखा है, जो गलत है। इस बारे में उन्होंने मुझसे कोई चर्चा नहीं की है। इसलिए हम इस कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं।
वहीं भाजपा खेमे के भी लोग अग्रहरी समाज के साथ खड़े नजर आ रहे हैं और कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं मंगलवार को विदुप अग्रहरी ने इस बारे में बताया और कहा कि मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को माफी मांगना चाहिए।