FeaturedJamshedpur
केरला पब्लिक स्कूल मैं आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
सेन्हा भाटाचार्य
जमशेदपुर;स्वर्गीय चेयरमैन श्री ए.पी नायर के याद में श्री शरद चंद्र नायर ने केरला पब्लिक स्कूल में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया जहां सैकड़ों लोग रक्तदान किए जहां विद्यालय के विद्यार्थी और शिक्षक भी रक्तदान करने के लिए मौजूद हुए| ए.पी नायर जो कि बहुत ही माननीय चेयरमैन थे जिन का स्वर्गवास हुए आज के दिन 1 साल हुआ और उनको सम्मानित करने के लिए अकेला पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष श्री शरद चंद्र नायर ने यह रक्तदान शिविर का आयोजित किया