केपीएस मानगो ने प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के पहल पर राखामाइसं के दिनोंबंधु कुष्ठ आश्रम में 25 परिवारों एवं अंत्योदय भवन कुष्ठ आश्रम को राशन प्रदान किया
जमशेदपुर। धरातल में जीवन बसर कर रहे उन जरूरतमंद लोगों के लिए जिन्हें दो वक्त का भोजन के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ता है। प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के पहल पर, केपीएस मानगो के निर्देशक श्री शरत चंद्रन के देखरेख में, विद्यालय में पढ़ रहे बच्चे बच्चियों एवं शिक्षकों के अपार सहयोग से, एक बहुत बड़ा अभियान चलाते हुए राखामाइसं स्थित दिनोंबंधु कुष्ठ आश्रम में रह रहे 25 परिवारों के लिए लगभग तीन महीनो तक इन सभी को एक परिवार में जरूरत के सभी सुखा राशन, एवं अतोंदया भवन कुष्ठ आश्रम हेतु, उपलब्ध कराते हुए एवं अपार मानव प्रेम को दर्शाते हुए मानव धर्म निभाया। विगत दो वर्षों से प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन वहां जाकर इन लोगों के सुख-दुख में शामिल होते हैं। और आज से एक शिक्षा का मंदिर यानी केपीएस मानगो भी इस अभियान का हिस्सा बन गया। इस प्रकार के कार्यक्रम नियमित रूप से किया जाता है। जिसके तहत केपीएस परिवार अपना सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हैं और आगे भी करते रहेंगे।