केन्द्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ उद्घाटन
वक्त की मांग है टेक्नोलॉजी के साथ मजदूर को खुद को उसके अनुरूप ढालना आवश्यक : शैलेश पांडेय
जमशेदपुर। केन्द्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के रिजनल डेरेक्टरेट द्वारा झारखंड के विभिन्न स्थानों के मजदूरों के प्रतिनिधियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसके उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रिजनल कमेटी के सदस्य एवं झारखंड प्रदेश कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के अध्यक्ष शैलेश पांडेय शामिल हुए, शैलेश एवं शिक्षा बोर्ड के पदाधिकारी पशुपतिनाथ शाह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला प्रारंभ की गई। शैलेश पांडेय ने कहा कि जिस प्रकार टेक्नोलॉजी दिन प्रतिदिन विकसित हो रही है मजदूर वर्ग को भी इसके साथ कदम से कदम मिलाकर खुद को उसके अनुरूप ढालने की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर से ही मजदूर अपने अधिकार को जानने – समझने में सक्षम हो सकेंगे। शिक्षा बोर्ड के पदाधिकारी पशुपतिनाथ शाह ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य श्रमिकों के प्रतिनिधियों के साथ ही उनसे जुड़े सभी कामगारों एवं समाज, गाँव व नगर के लोगों को शिक्षित करने का है।श्रमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा चुने गए 30 मजदूर प्रतिनिधि प्रशिक्षण कार्यशाला से प्रशिक्षण ले रहे हैं।