FeaturedJamshedpurJharkhandNational

केकेसी ने मनाया राहुल गाँधी एवं प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडेय का 100 पौधे लगाकर, केक कटिंग एवं आतिशबाजी कर हर्षोल्लास से मनाया जन्मदिन

जमशेदपुर। केकेसी द्वारा सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी एवं केकेसी के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडेय का जन्मदिन शहर में धूमधाम से मनाया गया। सुबह रांची से परिवार के साथ जमशेदपुर लौटते वक्त शैलेश पांडेय ने देउडी मंदिर में पूजा अर्चना की, जिसके बाद चौका स्थित हिना इंडस्ट्री पहुंचे जहां के कामगारों ने अमृत रंजन महतो के नेतृत्व में केक कटिंग कर एवं मिठाई वितरण किया, आदित्यपुर औधोगिक क्षेत्र के आरूष मेटल के कामगारों ने फेज -6 में शैलेश पांडेय को फूल – मालाओं से लाद केक कटिंग किया, परसुडीह स्थित प्रखण्ड कांग्रेस कार्यालय में सुल्तान अहमद ने अपनी टीम के साथ मिलकर पुष्पगुच्छ व केक कटिंग कराया, बारीडीह में राजा सिंह राजपूत एवं टीम ने केक कटिंग एवं परसुडीह- जादूगोडा रोड में 100 पौधे लगाए गए। वही शाम 7 बजे सभी समर्थक शैलेश पांडेय के केबल टाउन स्थित आवास पहुंचे जहां आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह में शामिल हुए व जम कर आतिशबाजी कर जश्न मनाया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यालय प्रभारी आशुतोष सिंह, राजा सिंह राजपूत,हसलुदीन खान, सुल्तान अहमद, उदयकांत शर्मा, त्रिभुवन नाथ मिश्रा, कौशल किशोर, अमृत रंजन महतो, नित्यानंद गांगुली, सुमित्रा पांडा, अनिता कुमारी, बादशाह खान, प्रिंस हेंब्रम, कृष्ण लोहार, गौतम रविदास, अंजन राय, दुर्गा राम बैठा, त्रिवेन सोय सहित सैकड़ों कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।।।

Related Articles

Back to top button