केकेसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय गाबा रांची पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडेय संग परिसदन में कार्यकर्ताओं संग की बैठक
लोकसभा चुनाव में संगठन की भूमिका एवं प्रखण्ड स्तर पर कमेटी के गठन पर दिया जोर
जमशेदपुर । अखिल भारतीय कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय गाबा दोपहर 3 बजे रांची पहुंचे, जिसके बाद शाम 5 बजे रांची परिसदन में प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडेय के साथ केकेसी नेताओं से मुलाकात कर बैठक की, बैठक के दौरान संजय गाबा ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहें हैं, इस लोकसभा चुनाव में केकेसी का प्रत्येक कार्यकर्ता आज से अगर प्रतिदिन 10 कामगारों से संपर्क साधकर उनकी समस्याओं का निराकरण करता है तो आगामी लोकसभा चुनाव में दुनिया की कोई भी शक्ति कांग्रेस की सरकार बनने से रोक नहीं सकती। उन्होंने शैलेश पांडेय को निर्देश दिया कि प्रत्येक जिला में प्रखण्ड स्तर पर कमेटी का विस्तार 15 जुलाई से पूर्व करने के लिए प्रत्येक जिला अध्यक्ष को अल्टीमेटम दे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडेय ने कहा कि देश की जनता केन्द्र सरकार के 9 वर्षों के कार्यकाल से त्रस्त हो चुकी है, अब हमें जनता को कांग्रेस के स्वर्णिम काल को केवल याद दिलाते रहना है जहाँ सामाजिक सुरक्षा, किसानों की कर्ज़ माफी, सस्ती खाद्य पदार्थ, गैस सिलेंडर, राशन,दवाईयां, करोड़ों को सरकारी नौकरियां केवल कांग्रेस काल में ही संभव है, उन्होंने प्रखण्ड स्तर पर कमेटी गठन करने का नोटिफिकेशन प्रत्येक जिला अध्यक्ष को जारी कर दिया है। बैठक में नवीन द्विवेदी, गणेश उरांव, अजित सिंह, महेश यादव, रचित सिन्हा, रमेश हेंब्रम सहित अन्य शामिल हुए।