FeaturedJamshedpurJharkhandNational
कृष्ण राधा सजो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
गोविंदपुर। कृष्णा बॉयज कमेटी छोटा गोविंदपुर में महाभोग वितरण किया गया एवं बच्चों के लिए कृष्ण राधा बनो कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें कुल 50 बच्चों ने भाग लिया। बच्चो को कमिटी के संरक्षक बांटी सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
09 सितंबर को भक्ति संध्या जागरण का आयोजन किया जाएगा। शहर के चर्चित कार्यक्रम दही हंडी मटकी फोड़ का कार्यक्रम रविवार को दिन में रखा गया है। जिसमे 11000 रुपए की इनामी राशि और विंग ट्रॉफी के लिए शहर की कई टीम हिस्सा ले रहे हैं विशर्जन 11 सितंबर को होगा। मौके संरक्षक बांटी सिंह ,संस्थापक सानू सिंह, राकेश सिंह, सूरज सिंह, आलोक सिंह, विजय कुमार चंदन , नाइक, कृष्ण मुरारी उपस्थित थे।