FeaturedJamshedpurJharkhand

कुलपति स्व गंगाधर पांडा को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिए कल छात्र नेता करवाएंगे अपना मुंडन और आत्मा की शांति के लिए करवाएंगे ब्राह्मण भोज: आजसू छात्र संघ

जमशेदपुर. अखिल झारखंड छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कोल्हान यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर गंगाधर पांडा को एक बच्ची की समस्या से अवगत करवाने के उद्देश्य से फोन किया, फोन उठाते हुए, उन्होंने साफ तौर पर की आपने मेरा पुतला जलाया है मैं तो आपके लिए मर गया हूं आप मुझे कॉल न करे, छात्र नेता ने उन्हें समझाने का प्रयास किया की सर छात्रा की समस्या का समाधान करवा दीजिए उसके बावजूद कुलपति ने फोन काट दिया।
ज्ञात हो की अखिल झारखंड छात्र संघ के द्वारा कुलपति का लगातार विरोध किया जा रहा है ,उसमे प्रमुख मुद्दे संपूर्णांद संस्कृत यूनिवर्सिटी में फर्जी प्रमाण पत्र में हस्ताक्षर करने का मामला, दीक्षांत समारोह में अव्यवस्था ,छात्र हित में गलत निर्णय इत्यादि के खिलाफ जोरदार विरोध किया जा रहा है इस आंदोलन से कुलपति बहुत हद तक झिल्ला गए है।
हेमंत पाठक ने कहा कि कोल्हान यूनिवर्सिटी के कुलपति अपने प्रारंभिक दिनों से ही विवादो में रहे है , संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में फर्जी प्रमाण पत्र निर्गत करने का मामला और इस मामले पर एस आई टी जी जांच भी जारी है और इसी मामले में इनकी धर्म पत्नी को उस यूनिवर्सिटी से निलंबित कर दिया गया है,और छात्र हित में निर्णय न लेना यह सब मामले जोरदार आंदोलन किया जा रहा है इसी क्रम में आजसू कोल्हान कमिटी के द्वारा विगत दिनों कुलपति का पुतला दहन किया गया था इस पर कुलपति नाराज है ,एक छात्रा का माइग्रेशन का समस्या था जिस कारण कुलपति को कॉल किया गया था फोन उठाते ही कुलपति अपना मानसिक संतुलन खो बैठे और कहने लगे की अपलोगो ने मेरा पुतला जलाया था मैं तो मर गया हूं अब मुझसे कोई बात मत कीजिए। इस तरह के जिम्मेदार पद पर सुशोभित व्यक्ति के द्वारा इस तरह का कथन कहना काफी शर्म की बात है एक कुलपति इतना तथ्यहीन बात कर सकता है यह हम लोग सोच भी नहीं सकते कुलपति अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं छात्र हित से इनको कोई सरोकार नहीं है इन्होंने कुलपति का पद लेने से पहले सेल्फ डिक्लेरेशन में अपने ऊपर चल रहे एसआईटी की जांच इसकी भी जानकारी राजभवन से छुपाया है और इन्हीं सब मामलों में कुलपति हमारे आजसू छात्र संघ के आंदोलन से जिला गए हैं परंतु आजसू छात्र संघ इन सब चीजों पर कार्यवाही करने के लिए बहुत जल्द झारखंड सरकार के राज्यपाल महोदय से करेगा और इन सभी मामलों में जांच की मांग करेगा किसी भी भ्रष्टाचारी अधिकारी को यूनिवर्सिटी में छात्रों के भविष्य खेलने नहीं दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button