कुख्यात अपराधकर्मी रहे रवि चौरसिया ने थामा लोजपा का दामन
जमशेदपुर। अपने शहर जमशेदपुर ही नहीं बल्कि कई राज्यों के मोस्ट वांटेड रहे कुख्यात अपराधकर्मी रवि चौरसिया ने अपराध जगत को अलविदा कहते हुए लोक जनशक्ति की पार्टी का दामन थामा। सोमवार को साकची स्थित कुशवाहा भवन में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने रवि चौरसिया सहित तीन दर्जन उसके समर्थकों को
माला पहनाकर लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल कराया।
लोजपा के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष बृजमोहन सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रवक्ता उमेश तिवारी, आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक राय, कोल्हान प्रभारी प्रीतम कौर, प्रदेश उपाध्यक्ष बंटी उपाध्याय, सरायकेला खरसवा जिला अध्यक्ष रंजीत पांडेय आदि मंच पर थे।
इस कार्यक्रम में सौरव विष्णु, बबलू प्रसाद दागी, अंजू देवी सुनयना देवी, दीपक कुमार सिंह, विकाश सिंह सहित भारी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।