FeaturedJamshedpurJharkhandNational

कुंवरदा गांव में रोजो संक्रांति के अवसर पर धूमधाम से मानभूम शैली छःऊ नृत्य का आयोजन

राजनगर। राजनगर प्रखंड के गांव कुंवरदा में हर साल की भांति इस साल भी आधुनिक छःऊ कमिटी कालिंदी टोला के द्वारा रोजो संक्रांति के शुभ अवसर पर धूमधाम से मानभूम शैली के छःऊ नृत्य का हुआ आयोजन। छःऊ नृत्य शैववाद , वैष्णव वाद में पाए गए धार्मिक विषयों पर आधारित लोक नृत्य के साथ किया गया
। कलाकारों ने गणेश वंदना, महिषासुर वध, हर पार्वती , कृष्ण लीला, जरा सिंधु , सिधो कन्हू , अभिमन्यु वध आदि छःऊ प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। प्रसिद्ध दालों के उस्ताद श्री विभूति महतो ग्राम कांकी जाहिरा झारखंड अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त छःऊ पार्टी एवं उस्ताद श्री धनीराम कालिंदी ग्राम सारजुमातु पुरुलिया के कलाकारों ने एक से एक बढ़कर छःऊ का प्रदर्शन किया। छःऊ नृत्य का आनंद उठाने दूरदराज गांव से पहुंचे हजारों लोगों की भीड़ सुबह तक रही।
मुख्य अतिथि श्री चम्पाई सोरेन माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार , विशिष्ट अतिथि श्री रामसिंह हेम्ब्रम बाना पंचायत मुखिया, विशिष्ट अतिथि श्री मनोज कुमार महतो पंचायत समिति बाना।
मेला को सफल आयोजन के लिए कमेटी के अध्यक्ष -होपन मार्डी , उपाध्यक्ष- गोम्भु महतो , सचिव – शत्रुघ्न महतो , सदस्य – जयराम कालिंदी , रसिक कालिंदी , गणेश कालिंदी , सूरज चांद कालिंदी , राजू ,राजेश ,मदन , लखन बदरा , प्रदीप, गुरुबा, मंगल , लाल चाॅंद ,करण ,गोविंद, भारत , बाबलू , बनबिहारी , फुचू मार्डी ,राज ,सोनू , दिनेश , रवि, जागो , बुधु ,अर्जुन कालिंदी एवं ग्रामीणों का सहरनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button