किडनी के गंभीर मरीज को मुख्यमंत्री राहत कोष से डेढ़ लाख रुपये का विधायक निरल पूर्ति ने सौंपा चेक
तांतनगर प्रखंड के काठभारी पंचायत के मदन लोहार को मिला मुख्यमंत्री से सहायता राशि
चाईबासा : झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के द्वारा किडनी के गंभीर बीमारी से ग्रसित मदन लोहार को मुख्यमंत्री राहत कोष से डेढ़ लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। जिसको रविवार को मझगांव विधायक निरल पुरती के द्वारा मरीज को प्रदान किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक निरल पुरती ने कहा कि तांतनगर प्रखंड के काठभारी निवासी मदन लोहार काफी दिनों से किड़नी की बीमारी से ग्रसित है। इसको लेकर उन्होंने मुझे जानकारी दी थी। मेरे द्वारा इसकी जानकारी मुख्यमंत्री तक पहुंचाने पर लोकप्रिय मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री राहत कोष से डेढ़ लाख रुपये का चेक मदन लोहार को प्रदान करने के लिए दिये। जिसे परिवार के उपस्थिति में उनके घर जाकर दिये। जिससे मरीज का इलाज हो सके। विधायक ने कहा कि झारखंड की सरकार हर जरुरतमंदों पर नजर रखे हुए है। जिसको जहां सरकार की जरुरत हो रही है, उसे घर पर पहुंच कर उनका लाभ दिया जा रहा है। यह लोकप्रिय सरकार मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना समेत अन्य योजना से गंभीर रुप से ग्रसित मरीजों का इलाज मुफ्त में उपलब्ध करा रही है। इसके प्रति लोगों को जागरुक होना पड़ेगा। सरकार के द्वारा युवा, किसान, मजदूर, छात्र, किशोरी, वृद्धा, विधवा, विकलांग, गर्भवती माता, खिलाड़ी समेत हर तबके को उनका हक देने का प्रयास कर रही है। इस मौके पर हिरा मोरा पुरती समेत अन्य मौजूद थे।