FeaturedJamshedpurJharkhand

कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय के निर्देशानुसार एक दिव्यांग व्यक्ति को दिलवाया कोविड 19 का टीका; जमशेदपुर


आरबीएस एकेडमी में कोविड-19 के टीकाकरण का कार्य प्रगति में है ,जहां कार्यालय मानगो नगर निगम द्वारा प्रतिनियुक्त कर्मी टीकाकरण संबंधी कार्यों में आवश्यक कार्य कर रहे हैं।
इस क्रम में आज डिमना रोड निवासी एक दिव्यांग व्यक्ति टीका लेने हेतु आरबीएस एकेडमी प्रांगण में पहुंचा। दिव्यांग व्यक्ति द्वारा व्हीलचेयर से आने के कारण टीकाकरण कक्ष में जाना संभव नहीं था।
इस संदर्भ में सहयोग हेतु कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय के निर्देशानुसार कार्यालय कर्मी कुमार अंशुमन के द्वारा उक्त दिव्यांग व्यक्ति को स्कूल के मुख्य द्वार के पास रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास स्वास्थ्य कर्मियों एवं नर्स को सूचित कर टीकाकरण का कार्य करवाया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा आज आरबीएस अकैडमी में कुल 909 लोगों ने टीका लगाया एवं गांधी स्कूल में 84 लोगों ने टीका लगाया ।
टीकाकरण उपरांत उक्त दिव्यांग व्यक्ति ने कहा कि जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर एवं मानगो नगर निगम से अच्छा सहयोग प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर कार्यालय कर्मी राजकमल ,राकेश कुमार ,सुजीत यादव ,उज्जवल कुमार, रवि कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button