FeaturedJamshedpurJharkhand
कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देशानुसार मानगो नगर निगम क्षेत्र में टैंकर से जलापूर्ति का कार्य लगातार जारी
जमशेदपुर: कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय के निर्देशानुसार मानगो नगर निगम अंतर्गत जलापूर्ति बाधित होने वाले क्षेत्रों में टैंकर से जलापूर्ति करने का कार्य लगातार किया जा रहा है। नगर निगम के कई क्षेत्रों में टैंकर से जलापूर्ति किया गया ताकि लोगों को पानी की समस्या उत्पन्न ना हो। परमानंद नगर ,कृष्णा नगर गोर बस्ती ,पोस्ट ऑफिस रोड, लक्ष्मण नगर, किस्टो नगर, एकता नगर, संकोसाई रोड नंबर 1, जय गुरु नगर, संकोसाई रोड नंबर 5, जेपी स्कूल, राम नगर ,श्याम नगर, शुक्ला बस्ती , बालीगुमा, गोकुल नगर, उलीडीह आदि क्षेत्रों में टैंकर से पानी उपलब्ध कराया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया गर्मी में जलापूर्ति से संबंधित कार्यों को देखने के लिए अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति किया गया है।