FeaturedJamshedpurJharkhandNational

कांग्रेस भवन में इंडिया महागठबंधन की समन्वय समिति की हुई बैठक

इंडिया महागठबंधन ने समन्वय बैठक कर दिखाई अपनी एकजुटता और ताकत

चाईबासा। शुक्रवार कांग्रेस भवन चाईबासा में इंडिया महागठबंधन की समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई ।यह बैठक आयोजित कर महागठबंधन ने आपसी एकजुटता और अपनी ताकत दिखाई।कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास की अध्यक्षता में हुई बैठक में गठबंधन दल (कांग्रेस+झामुमो+राजद) में एकजुटता दिखी । बैठक में कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की,चाईबासा विधायक सह झारखंड राज्य के माननीय मंत्री दीपक बिरूवा, चक्रधरपुर विधायक सह झामुमो जिलाध्यक्ष सुखराम उरांव, मनोहरपुर विधायक सह सिंहभूम लोकसभा महागठबंधन प्रत्याशी जोबा माझी,मझगांव विधायक निरल पुरती और तीनों घटक दल के जिला कमेटी, प्रखंड कमेटी और विभिन्न अग्रणी मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।इस बैठक में आगामी 21 अप्रैल को होनेवाले उलगुलान रैली और 23 अप्रैल को महागठबंधन प्रत्याशी जोबा माझी के नामांकन के दिन होनेवाले प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ठोस रणनीति बनाई गई और तय किया गया कि आगामी दिनों में जिला से लेकर पंचायत स्तर पर जोरदार और आक्रमक तरीके से प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाएगा और क्षेत्र की जनता को बताया जाएगा कि भाजपा किस तरह असल मुद्दों से ध्यान भटकाती और जनता को दिग्भ्रमित कर ठगने का काम कर रही है।बैठक में उपस्थित सभी माननीय मंत्री और विधायकों ने एक स्वर में कहा कि आज देश में महंगाई, बेरोजगारी और देश की सरकारी संस्थाओं को बचाना मुख्य मुद्दा है।भाजपा के इन 10 सालों के शासनकाल में युवा, महिला, किसान और आदिवासी/दलित/पिछड़ी जाति के लोगों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुए हैं। इन सभी वर्गों ने जब भी अपने अधिकारों की मांग केंद्र सरकार से की ,बदले में सत्ता के नशे में चूर और घमंड भाजपा सरकार ने इनके ऊपर लाठी,डंडा और गोलियां ही बरसाने का काम किया है। भाजपा के तानाशाही नितियों से देश की जनता में काफी आक्रोश में है और सिंहभूम की जनता भाजपा के तानाशाही नितियों का जवाब आनेवाले 13 मई को महागठबंधन के प्रत्याशी जोबा माझी के पक्ष में वोट देकर देगी जिसका परिणाम आगामी 4 जून को देखने को मिलेगा जब भारत देश में भाजपा को शिकस्त देकर महागठबंधन अपनी सरकार बनाएगी। कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की ने ईचा डैम के मुद्दे पर कहा कि यहां के लोग काफी सीधे और भोले-भाले हैं इसलिए भाजपा यहां के लोगों को दिग्भ्रमित न करे, ईचा डैम परियोजना केंद्र सरकार की योजना है केंद्र चाहे तो इसे बंद कर दे । चुनाव के बाद महागठबंधन की सरकार बनेगी तो इस पर ठोस निर्णय लिया जाएगा। इसलिए लोग बीजेपी के चिकनी- चुबड़ी बातों में न आएं ,ये लोग बोलते कुछ और हैं- करते कुछ और हैं। महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी ने कहा कि हम सभी को एकजुटता का परिचय देते हुए हमारे जल ,जंगल और जमीन को बचाने की आवश्यकता है क्योंकि यही हमारी पहचान है। लेकिन अगर बीजेपी दोबारा सत्ता में आएगी तो हमारे को ही मिटा देगी और यहां के जल, जंगल और जमीन पर अधिकार बीजेपी अपने चंद पूंजीपतियों के हाथों में सौंप देगी।बैठक में पूर्व विधायक देवेंद्र नाथ चांपिया,सुनीत शर्मा,रंजन बोयपाई,राजकुमार रजक,प्रीतम बांकिरा,सोनाराम देवगम, मोनिका बोयपाई,दीपक प्रधान, सुनील सिरका,अंबराय चौधरी,देवराज चातर , भूवनेश्वर महतो,रितेश तमसोय, सौरभ अग्रवाल,नितिमा बारी,नूतन बिरुआ,नूतन ज्योति सिंकु,अनिता सुब्रुई, राजेश शुक्ला कृष्णा सोय,मासूम रजा, तोहिद आलम, दिकू संवैया, सिकूर गोप, शैलेश गोप, मंजीत प्रधान,ललित दोराईबुरू, रमेश ठाकुर ,अजय कुमार,राहुल आदित्य, सुरेश संवैया, रूपेश पुरती,विजय सामड, अनुप्रिया सोय,शेखर बारिक, अविनाश कोड़ा,प्रतीक कुमार, सिंहभूम लोकसभा कोर्डिनेटर सौरव अग्रवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button