कांग्रेस प्रभारी के चाईबासा आगमन को लेकर कांग्रेसियों ने किया बैठक
तिलक कुमार वर्मा/
चाईबासा । झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस के नव मनोनीत प्रभारी के.राजू का आगमन दिनांक : 22 फरवरी दिन शनिवार को कोल्हान प्रमंडल मुख्यालय चाईबासा स्थित कांग्रेस भवन में होने जा रहा है। कांग्रेस भवन , चाईबासा में प्रभारी के.राजू कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिला क्रमशः प०सिंहभूम , सरायकेला खरसावां तथा पूर्वी सिंहभूम के कांग्रेस जिलाध्यक्ष , प्रखंड/नगर तथा मंडल अध्यक्षों संग संगठन के व्यापक हित में बैठक करेंगे , जिसे लेकर जिला कांग्रेस कमिटी , प०सिंहभूम ने तैयारी प्रारंभ कर दी है। इस निमित गुरुवार शाम को कांग्रेस भवन , चाईबासा में जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास की अध्यक्षता में आवश्यक तैयारी बैठक किया गया । तैयारी बैठक के दौरान कांग्रेस के प्रकोष्ठ विभाग संगठन के अध्यक्ष , चेयरमैन तथा पदाधिकारियों को कार्यक्रम की जिम्मेदारी भी दी गई । कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड कांग्रेस के नव मनोनीत प्रभारी के.राजू के प्रथम बार प०सिंहभूम जिला में आगमन को लेकर कांग्रेसजन काफी उत्साहित है । के.राजू द्वारा प्रथम सांगठनिक कार्यक्रम के तौर पर कोल्हान प्रमंडल में निर्धारित किया जाना कोल्हान के कांग्रेसियों में और ऊर्जा का संचार करेगा । उन्होंने आगे सभी कांग्रेसियों से कार्यक्रम को सफल और ऐतिहासिक बनाने का अपील किया । बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष मो०सलीम ने किया , जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश महतो ने किया । बैठक में आरजीपीआरएस प्रदेश अध्यक्ष सुनीत शर्मा , जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय , जिला महासचिव कैरा बिरुवा , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , सकारी दोंगो , सुरेश चन्द्र सावैयां , सिकुर गोप , इम्तियाज खान , हरिचरण कुमार , अशोक मुंडरी , सुभाष राम तुरी , मो० अजमात अली , सुशील कुमार दास आदि मौजूद थे ।