FeaturedJamshedpurJharkhandNational

कांग्रेस ने आगामी चुनाव को लेकर किया बैठक

Tilak kr. Verma

चाईबासा। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देश पर बुधवार को कांग्रेस भवन में जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास की अध्यक्षता में तथा संगठन प्रभारी विजय खान की उपस्थिति में जिला कांग्रेस विस्तारित कमेटी की बैठक लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित की गई। जिसमें संगठन की स्थिति एवं तैयारी की समीक्षा की गई एवं सभी प्रखंड अध्यक्षों से सुझाव लिए गए। सभी प्रखंड के कांग्रेस अध्यक्षों ने सुझाव देते हुए कहा कि सिंहभूम संसदीय सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है कांग्रेस पार्टी का ही उम्मीदवार को चुनाव में उतारा जाना चाहिए। जनता भी चाहती है कि कांग्रेस पार्टी का ही उम्मीदवार हो। प्रखंड पदाधिकारी ने कहा कि हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं बूथ कमेटियों को भी चुनाव के लिए तैयार किया गया है। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्षों के सुझावों एवं विचारों से अवगत होने के बाद बैठक को संबोधित करते हुए संगठन प्रभारी विजय खान ने कहा कि मेरा भी प्रयास है कि यह सीट कांग्रेस को ही मिले। क्योंकि यह सीट हमारा परंपरागत सीट है।यहां से कांग्रेस पार्टी के ही उम्मीदवार को चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को रणनीति के तहत चुनावी मैदान में उतर कर तैयारी में लग जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आप लोगों की भावना से प्रदेश कमेटी को मैं अवगत कराऊंगा।
जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम बिरूवा ने कहा कि सिंहभूम संसदीय सीट कांग्रेस की सीटिंग सीट है। कांग्रेस का ही उम्मीदवार होना चाहिए। जीत निश्चित है। हम सभी को एकजुठ होकर चुनाव में काम करना है आपस में नहीं लड़ें। वहीं जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि सिंहभूम संसदीय सीट कांग्रेस की सीट रही है। प्रत्याशी कांग्रेस का ही होना चाहिए। हमारी संगठन ने चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली है। बूथ कमेटी से लेकर कार्यकर्ताओं को चुनाव में लग जाने का निर्देश दिए जा चुके हैं।

बैठक में मुख्य रूप से पंचायती राज संगठन का प्रदेश अध्यक्ष सुनीत शर्मा, ओबीसी प्रदेश महासचिव मायाधर बेहरा, वरिष्ठ कांग्रेसी घनश्याम गागराई, वरिष्ठ कांग्रेसी कृष्णा सोय, शकीला बानो, नूतन बिरूवा, अनीता सुंबरूई, अंबर राय चौधरी, विजय सुंबरूई एवं जगदीश सुन्डी, निराकार बिरूवा समेत सभी प्रखंड के अध्यक्ष -उपाध्यक्ष मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button