FeaturedJamshedpurJharkhandNational
कांग्रेस जिला प्रवक्ता जितेंद्र नाथ ओझा ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से दिया इस्तीफा
तिलक कुमार वर्मा/चाईबासा । पश्चिमी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के कांग्रेस जिला प्रवक्ता जितेंद्र नाथ ओझा ने बुधवार को कांग्रेस कार्यालय में त्यागपत्र लिखकर अपने पद एवं कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है । श्री ओझा ने कहा कि विगत 5 वर्षों से कांग्रेस पार्टी में जुड़कर सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान पूरी उमंग और जोश के साथ कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि यह मेरा निर्णय व्यक्तिगत कारणों पर आधारित है। इसलिए मैंने आज कांग्रेस पार्टी के सभी पद से इस्तीफा दे रहा हूं।