कांग्रेस केवल चुनाव में ही नहीं,बल्कि 24× 7 जनहित में कार्य करने वाली दल है : राजेश ठाकुर
तिलक कुमार वर्मा/चाईबासा : प०सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में जिला कार्यकारिणी की बैठक कांग्रेस भवन चाईबासा में आज किया गया, जिला कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों ,प्रदेश प्रतिनिधि , प्रखंड अध्यक्ष , नगर अध्यक्ष , मंडल अध्यक्ष ने बैठक में भाग लिया, आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष प्रभारी बंधु तिर्की, सांसद सह प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा, विधायक सोनाराम सिंकु, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय प्रभारी अमूल्य नीरज खलखो, प्रभारी विजय खान , सूर्यकांत शुक्ला मौजूद थे ।
वंदे मातरम गीत से कार्यक्रम प्रारंभ किया गया , उपस्थित नवनियुक्त जिला कमिटी के पदाधिकारियों आदि को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस 24× 7 जनहित में कार्य करने वाली संगठन है, संगठन को मजबूती देने का काम पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक किया जा रहा है, ताकि सरकार के द्वारा दी गई सुविधाओं को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने का कार्य किया जा सके, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यहां के सांसद गीता कोड़ा के द्वारा लगातार जनता से संपर्क कर तथा उनके बीच रहते हुए जन समस्याओं का निवारण किया जा रहा है, प० सिंहभूम में कांग्रेस काफी मजबूत स्थिति में है, इसका विस्तार कर जनता के पास पहुंचना है, आज के बैठक में ही प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पूरे झारखण्ड राज्य भर में लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर संगठन का कार्य कर रही है, पूरे देश भर में कांग्रेस की लोकप्रियता बढ़ रही है,
सांसद गीता कोड़ा ने कार्यकर्ताओं को जनता से संवाद कायम करने की बात कही, जनहित के कार्य करने में यदि प्रशासन हील हुज्जत करता हो तो पार्टी का झंडा लेकर सीधे संबंधित पदाधिकारी के पास पहुंच अपनी समस्या को रखें ,और जहां कहीं भी आवश्यकता होगी , कार्यकर्ता जहां कहीं भी बुलाएंगे वहां वे खुद उपस्थित होने का काम करेगी । कार्यक्रम को अन्य लोगों ने भी संबोधित किया एवं कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मंच संचालन जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास एवं महासचिव राज कुमार रजक ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अंबर राय चौधरी ने किया, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत जन गण मन गाकर किया गया गया ।
बैठक में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ चंपिया , महासचिव रंजन बोयपाई , जिला परिषद सदस्य जय प्रकाश महतो , मुखिया जय प्रकाश लागुरी , जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय , महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नितिमा बारी , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा , जिला प्रवक्ता जितेन्द्र नाथ ओझा , भारत जोड़ो यात्री लक्ष्मण हासदा , दीनबंधु बोयपाई , प्रदेश प्रतिनिधि मासूम रजा , अनुप्रिया सोय , राजेश शुक्ला , सुनीत शर्मा , विश्वनाथ तामसोय , मायाधर बेहरा , रमेश सिंह , पुरेन्द्र हेम्ब्रम , युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सौरभ अग्रवाल , रंजीत यादव , बबलू कुमार रजक , रितेश कुमार तामसोय , प्रदीप कुमार विश्वकर्मा , अनूप कर्ण , अविनाश कोड़ा , मिली बिरुवा , सरस्वती दास , राजेन्द्र पुरती , सुरेश सवैयां , अनिता सुम्बरुई , रासमनी दासव्या , सन्नी संदीप देवगम , जहाँगिर आलम , दिकु सवैयां , संतोष सिन्हा , राकेश कुमार सिंह , मुकेश कुमार , राणा बोस , राहुल दास , जगदीश सुंडी , संजय रवि , जंग बहादुर , ललित कर्ण , धन्यश्याम गागराई , संजीव प्रताप सिंहदेव , लियोनार्ड बोदरा , सुखलाल हेम्ब्रम , शैलेश गोप , ईस्माईल सिंह दास , ललित कुमार दोराईबुरु , मंजीत प्रधान , गोविंद प्रधान , राहुल पुरती , बालेश्वर हेम्ब्रम , कैरा बिरुवा , सिकुर गोप , प्रमोद बेहरा , रामेश्वर बाहन्दा , मुकेश दास , रविन्द्र बिरुवा , मनोज भंसाली , सन्नी रॉबर्ट अंथोनी , पीटर बारी , बिरसा कुंटिया , मोहन सिंह हेम्ब्रम , सहित काफी संख्या कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे ।