नई दिल्ली। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता एवं बोकारो जिला के कोऑर्डिनेटर राकेश तिवारी आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़के से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मिलकर उन्हें पुष्प गुच्छ देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं कहा कि आपके ओजस्वी नेतृत्व मैं कांग्रेस संगठन पूरे देश में मजबूती और ताकत के साथ इस तानाशाह सरकार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करेगा विदित हो की केंद्र सरकार में माननीय श्री मलिकार्जुन खरगे जब श्रम मंत्री थे तो उन्होंने जमशेदपुर से श्री राकेश तिवारी को अपने मंत्रालय में आयरन ओर माइंस लेबर वेलफेयर फंड का सदस्य मनोनीत किया था श्री तिवारी ने आज उनसे मिलकर उसकी याद दिलाई एवं आभार प्रकट किया. तिवारी ने कहा कि मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता जो इस संगठनात्मक चुनाव में पार्टी के लिए कार्य किया मूझसे मिलकर उन्होंने मेरी सारी बातों को सुना जिसके लिए हम सदैव आभारी रहेंगे मुझे पूरा विश्वास है पार्टी में साधारण कार्यकर्ताओं का मान सम्मान इनके नेतृत्व में बढेगा । तिवारी ने बताया कि कल मूझे झारखंड कांग्रेस के प्रभारी श्री अविनाश पांडे ने मिलने का समय दिया है उनसे मिलने के बाद कल झारखंड के लिए प्रस्थान करेंगे ।